वल्लभाचार्य जयंती 4 मई पर होंगे विशेष कार्यक्रम आयोजित

बूंदी (कोटा संभाग) , 02 मई |

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

वल्लभाचार्य जयंती के मौके पर 4 मई शनिवार को प्रातः 6:00 बजे गोपाल लाल जी के मंदिर से शोभायात्रा के रूप में प्रभात फेरी निकाली जाएगी, आयोजन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक, समाज सेविका राधा मुंदडा ने बताया वल्लभाचार्य जी की जयंती के मौके पर पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा गोपाल लाल जी एवं वल्लभाचार्य जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारएंगे| दिनांक 4 मई शनिवार को बालचंद पाड़ा स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल जी मंदिर से प्रातः 6:00 बजे गोपाल लाल जी एवम श्री वल्लभाचार्य जी की छवि को घोड़ा बग्गी में विराजमान कर उनका श्रृंगार कर शोभा यात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी| तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर उनकी आरती उतारी जाएगी,प्रभात फेरी सदर बाजार होती हुई कोटा रोड से निकलेगी जिसका समापन रघुवीर भवन स्थित श्री सौभाग्य बिहारी जी के मंदिर में महा आरती के साथ होगा
रोटरी क्लब अध्यक्ष घनश्याम जोशी,नितेश सालुजा ने सभी श्रद्वालु एवम भक्त जनों से प्रभात फेरी मे पहुंचने का अनुरोध किया|
प्रभात फेरी पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की जावेगी| इस मौके पर श्रद्धालु एवम भक्त जनों को शीतल पेय पिलाकर, प्रसाद वितरित किया जाएगा|

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत