Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भीषण गर्मी के संबंध में राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी

झुंझुनू 03 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

जिलें में भीषण गर्मी एवं लू-ताप का दौर चलने वाला है जिससे आमजन, मवेशियों के लू-ताप की चपेट में आने की संभावना है। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि लू-ताप से बचाव के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई ह जिसमे क्या करें एवं क्या ना करें (Do’s & Don’ts) दर्शाया गया ह। (भारत सरकार की वेबसाईट https://ndma.gov.in/ & राज्य सरकार की वेबसाईट http://www.dmrelief. rajasthan.gov.in/ पर भी उपलब्ध) प्रेषित है। जिला कलेक्टर ने आमजन को जागरूक रहने की अपील की ह। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों यथा बस स्टॉप एवं अन्य उपयुक्त स्थलों पर संबंधित अधिकारियों को पीने के स्वच्छ पानी, छाया इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए ह।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत