एन.जी.टी. टीम ने किया काटली नदी के क्षेत्र का दौरा किया

झुंझुनू 03 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा प्रकरण ऑरिजनल एप्लीकेशन 59/2024 सी.जेड. (अमित कुमार एवं अन्य बनाम स्टेट बोर्ड ऑफ राजस्थान एवं अन्य विभाग) के सम्बन्ध में पारित आदेश दिनांक 15.03.2024 की अनुपालना में गठित संयुक्त समिति के द्वारा शुक्रवार को झुन्झुनूं एवं चुरू जिले में स्थित काटली नदी के भाव क्षेत्र का दौरा किया गया, निरीक्षण के दौरान अवैध खनन एवं अतिक्रमण की जांच की गई। इस दौरान तहसील गुढ़ा गौड़जी के ग्राम हिरवाना, मैनपुरा एवं नदी प्रवाह क्षेत्र में स्थित गांव, तहसील चिड़ावा स्थित गांव गोवला, लाम्बा गोठड़ा, अलीपुर, खुड़िया, हरिपुरा एवं अन्य की जांच की गई। जांच के दौरान सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को समस्त मौका स्थिति से एन.जी.टी. टीम को अवगत कराते हुये तथ्यातम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियें गयें। जांच के दौरान तहसीलदार गुढ़ा गौड़जी रजनी यादव, नायब तहसीलदार, गुढ़ा गौड़जी, नायब तहसीलदार चिड़ावा महेन्द्र कुमार, एन.जी.टी. टीम के साथ रहे। एन. जी.टी. टीम में प्रवीण जैन, वैज्ञानिक बी, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, भोपाल, दीपक धनेटवाल, क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, झुन्झुनूं, प्रदीप असनानी, क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सीकर, नथमल, अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन विभाग, सीकर, छगन लाल, सहायक खनिज अभियंता, झुन्झुनूं, दिनेश कुमार, वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक, जयपुर, पवन खीचड़, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, सीकर, रामकिशन, सौरभ कुमार, अविनाश ढ़ाका, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत