राजसमन्द। चारभुजा थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका के घर मिलने गए युवक ने आज मीडिया के सामने एक बड़ा बयान दिया है इस बयान में युवक ने प्रेमिका के परिजनों के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी प्रेमिका सीमा ने उसे फोन कर घर बुलाया यहां पहले से प्रेमिका के परिजनों ने प्लानिंग बनाकर बैठे हुए थे जिसे ही युवक घर पहुंचा उसी दौरान युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और गले की और हाथ की नसें काट काटते हुए । जहर पिलाकर कर मारने की कोशिश की घायल का अभी उदयपुर के एमबी अस्पताल में उपचार चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस मामले में जांच अधिकारी गोवर्धनसिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घायल कालू सिंह की भाभी की ओर से रिपोर्ट दी गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है घायल कालू सिंह के बयान अभी हुए नहीं हैं। पुलिस ने यह भी बताया की युवती की ओर से घायल कालू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है। दोनों की ओर से दी गई रिपोर्ट में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में युवक ने खुद पर नहीं किया हमला, घटना में आया नया मोड़ युवती के परिजनों के ऊपर लगाया आरोप
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
नवसाक्षर बने आत्मनिर्भर, निरक्षर हो साक्षर – आर पी गुप्ता, अध्यक्ष जिला प्रौढ शिक्षण समित
September 10, 2024
2:32 pm
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विदेश यात्रा के लिए प्रस्थान किया
September 10, 2024
2:28 pm