Search
Close this search box.

सात दिवसीय चल रही भागवत कथा

राजसमन्द। खंदेल चौराहा स्थित भदेसर भेरुनाथ मंदिर परिसर में सात दिवसीय चल रही भागवत कथा में चौथे दिन भीलवाड़ा से वेदाचार्य पंडित पुष्पेंद्र भाई ओझा ने कहां की गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए बताया कि जब गजेंद्र को ग्राह ने पकड़ लिया तो उसके सभी पुत्र और पत्नीयो ने साथ छोड़ दिया, गजेन्द्र तो ईश्वर को पुकारा और संसार का मोह हटा कर ईश्वर का चिंतन करना चाहिए कथा के आयोजन किशन लाल तिवारी बताया कि आज कथा का चतुर्थी दिवस है जिसमें वामन अवतार राम अवतार और कृष्णा प्राकटय की कथा सुनाई गई कथा में आसपास का ग्रामीण क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या मे पुरुष एवं महिलाएं पहुंच रहे, आरती के बाद आए हुए भक्तों के लिए दोनों समय महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है पंडित रोहित त्रिपाठी ने बताया कि साय कालीन सत्र में भक्त नरसी मेहता का पवन चरित्र नानी बाई को मायरो कथा सुनाई गई कथा में कृष्ण जन्मोत्स व के अंतर्गत आए हुए सभी भक्त झूम झूम कर नाचने लगे इस दौरान नाथूलाल सुखवाल, कैलाश गिरी गोस्वामी, मधुसूदन सुखवाल मुकेश शर्मा सुभाष जाट ख्याली लाल जागेटिया, गिरिराज लाहोटी मनीष सुखवाल, राधेश्याम वैष्णव बसंती लाल सोनी दिनेश चौधरी छगनलाल जाट, जगदीश सुखवाल,ऊ_0 जगदीश वैष्णव मुकेश जाट छगनलाल जाट सहित कई पुरुष महिला ए मौजूद थी।

PRADEEP SOLANKI
Author: PRADEEP SOLANKI

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत