भरतपुर में समता आन्दोलन समिति की बैठक यादराम की अध्यक्षता में आयोजित की गई

भरतपुर 12 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

आर.के.पुरम बृज नगर, अछनेरा रोड भरतपुर में समता आन्दोलन समिति की बैठक यादराम की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें समता आंदोलन के जातिगत आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट,राष्ट्रवाद,समानता के अधिकार, जातिगत विद्वेष आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए समता आंदोलन के स्थापना महोत्सव दिनांक 25/5/2024 को सांय 5:30 बजे गिरीश रिसॉर्ट काली की बगीची भरतपुर में सभी वर्ग के लोगों सम्मिलित होने का आह्वान किया व आमंत्रण पत्र भी दिया । यादराम शर्मा ने समता आंदोलन की स्थाई सदस्यता ग्रहण की।इस बैठक में समता आंदोलन के अध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, वासुदेव लवानियां,मनीष कुमार गुप्ता, याद राम शर्मा, गीतम सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, जय प्रसाद, श्याम विहारी,अशोक कुमार।शर्मा, परशुराम अध्यापक, गोपाल प्रसाद सारस्वत,शुभनेश पाराशर,भूदेव प्रसाद, मोहन प्रकाश,बृजेश पाल,वीरेन्द्र सिंह मेडिकल स्टोर, बृजभूषण शर्मा,वीरेन्द्र कुमार,आदि लोग उपस्थित हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत