Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लंबे समय से अधूरे पड़े चंबल परियोजना को पूरा करने की मांग जिला प्रशासन व राज्य सरकार से की

कुम्हेर, भरतपुर 12 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

अगर सुनवाई नहीं की तो मटका फोड़ आन्दोलन किया जाएगा – कुंवर गोरधन सिंह रीठोटी
क्षेत्र में दर्जनों गांव में लंबे समय से अधूरे पड़े चंबल परियोजना को पूरा करने की मांग जिला प्रशासन व राज्य सरकार से की है कि प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन एवं जिला परिषद सदस्य कुंवर गोरधन सिंह रीठोटी ने लंबे समय से अधिकारियों की कथित अनदेखी के चलते चंबल परियोजना का काम अधूरा पड़ा है । जिला प्रशासन राज्य सरकार से मांग की है कि साबुरा, मेहरावर, हिंगोली, जोंदेला, आष्टावन, गुडाबली, भताबली, पापरेरा, हेलक, आजऊ, पउआ, बर्ताई, उसरानी, ठहराबर इन गांव में लम्बे से चंबल योजना काम अधूरे पड़े हुए हैं, इनको तुरंत पूरा करने की मांग की है । कुम्हेर की आधी से ज़्यादा आबादी प्यासी है तलफरा, अधौरा, गुनसारा, सांतरूक, उबार आदि गांवों के प्यासे हैं अगर सुनवाई नहीं की तो फिर फिर आंदोलन किया जाएगा । राज सरकार के खिलाफ भाजपा के खिलाफ मटका फोड़ आंदोलन किया जाएगा । यह अभियान गांव-गांव चलाया जाएगा, तब तक समस्त गांव में चंबल का पानी नहीं आता है यह अभियान जारी रहेगा । समय-समय पर सिंह ने पत्र में साफ-साफ लिखा है इस भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त किया जाए । स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटे के लिए अलर्ट किया जाए । चिकित्सा अधिकारियों की लापरवाही से मरीज अस्पताल में परेशान हो रहे हैं यह प्रशासन अनदेखी न करें प्रशासन शासन जिम्मेदारी को जिम्मेदारी समझे । ऐसी भीषण गर्मी में सारे इंतजाम किया जाए ।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत