Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की अनुठी पहल

संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनूं राजस्थान।

समाजिक रुप से टूटें हुए गृहस्थी जीवन को फिर से मिलाया

झुंझुनूं, 15 मई। महिला पुलिस थाने में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में बलोद गांव झुन्झुनूं की रहने वाली प्रार्थिया के द्वारा एक शिकायत पत्र पेश कर बताया कि मेरा विवाह 2019 में हुआ था। विवाह के कुछ समय पश्चात ही पति व ससुराल पक्ष के द्वारा प्रार्थीया को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया तथा पति के द्वारा शराब पीकर मारपीट करके करीब 3 वर्ष पूर्व घर से निकाल दिया गया था। प्रार्थीया तब से ही अपने पीहर अपने माता-पिता के घर पर निवास करती आ रही है। संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व प्रार्थीया के द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के समक्ष शिकायत पेश की जिस पर महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की परामर्शदाता सरोज, पूजा स्वामी के द्वारा दोनों पक्षों को कई बार समझाईश करवायी गई आखिरकार 3 वर्ष बीत जाने के पश्चात दोनों पक्षकारों में पुनः गृहस्थी बसाने के लिए सहमत हुए तथा प्रार्थीया के परिवारजन,ससुराल पक्ष द्वारा राजीखुशी प्रार्थीया को अपने साथ ससुराल ले गये। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने बताया राज्य सरकार द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा व संरक्षण विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों का गैर-शासकीय संस्था के माध्यम से जिले के महिला पुलिस थाना झुन्झुनूं, नवलगढ़,धनूरी, खेतड़ी,बुहाना, चिड़ावा थानों में संचालन किया जा रहा है। जहाँ पर हिंसा से पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क परामर्श, पुलिस सहायता, मार्गदर्शन, सुरक्षा, चिकित्सा सहायता आदि सुविधाऐं प्रदान की जाती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत