बारां (कोटा संभाग) 20 मई।
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
क्वांटम ग्रुप द्वारा संचालित डीसेंट पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा है। निदेशक मुकेश शर्मा ने बताया कि विज्ञान वर्ग में छात्रा दिव्या सिंह व हर्षिता शर्मा ने सर्वाधिक 94.40-96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं परिणामों की श्रंखला में चीना मीणा ने 94.20, निमिष यादव व कुमुद राठौर ने 94-94 प्रतिशत, नेहा जैन 93.80, महिमा सौलंकी 92.40, गौरव प्रजापति, प्रियांशी नागर व नमन नागर ने 90.80-90.80, हर्षिता मीणा 90.60, हर्षिता प्रजापति व हर्षित मीणा 90-90, अदिति मेहता 89.80, खुशी सोनी, मंथन खींची व नवीन शर्मा 89.60-89.60, प्राची नामा व रोहित नामा 89.40-89.60 तथा वर्षा मीणा ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित सफलता का परचम लहराया है।
इसी प्रकार कला वर्ग में छात्रा दिव्या गंगावत ने 94.40, चेतना गौतम 93.20, अनुष्का नागर 92, जया सेन व वंशिका ठाकुर 91.60-91.60, सिमरन गोचर 90.20, राजवी हाड़ा व राशि सोनी 89.60-89.60, पावनी बामनिया 88.20 तथा लविश शर्मा ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कला वर्ग का जिले में सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा है।
कॉमर्स के परिणाम में भी क्वांटम ने लहराया परचम-
कॉमर्स संकाय में भी छात्रा नंदनी नागर व पूर्वी बामनिया ने 88.60-88.60 अंक हांसिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। निदेशक मुकेश शर्मा ने बताया कि जिले में सर्वाधिक 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं क्वांटम क्लासेज से रही है। जैसे ही परिणामों की घोषणा हुई।, संस्थान में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। छात्र-छात्राएं व अध्यापक खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर संस्थान द्वारा छात्र-छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। संस्थान की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।