Search
Close this search box.

साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,ठगो और पुलिस में हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो ठग घायल, कुल आठ साइबर ठग गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग

पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने की पत्रकार वार्ता

पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में साइबर ठगो की धरपकड के लिए चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत कामा थाना अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने गांव टायरा नगला कुलवाना, चक नदौला व लालपुर में दबिश देकर 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 मोबाइल 18 फर्जी सिम व एक लाख रूपये की नगदी बरामद की है । पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दिलावर पुत्र हमीद, आरिफ पुत्र शौकत गांव टायरा, कबीर पुत्र हारूण,इरसाद पुत्र हारूण नंगला कुलवाना, कुरआन अली पुत्र इन्नस, सलमान पुत्र आरिफ, रिजवान पुत्र आस मोहम्मद लालपुर,जुनैद पुत्र मौजा गॉवडी को गिरफतार किया है । डीग जिला एसपी राजेश मीणा ने बताया कि गांव टायरा व नगला कुलवाना में कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ठगों को पकड़ कर कामां ला रही थी तो रास्ते में गॉव कनवाड़ी टकोरा के पहाड़ के पास ठग दिलावर टायरा व कबीर नगला कुलवाना पुलिस कांस्टेबल कप्तान सिंह की सर्विस पिस्टल छीनकर भागने लगे और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी जिसमें पुलिस की गोली लगने से ताकत दिलावर व कबीर घायल हो गए, उनके पैर में गोली लगने के बाद दोनों घायल ठगो को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत नाजुक होने के चलते उन्हें भरतपुर रैफर कर दिया । फिलहाल दोनों ठगो का उपचार भरतपुर आरबीएम अस्पताल में जारी है|

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत