ऋण किश्तों का बकाया जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 मई

झुंझुनूं 27 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम झुन्झुनूं द्वारा राष्ट्रीय निगमों के माध्यम से सस्ती ब्याज दरों पर स्वरोजगार के लिए विगत वर्षो में अनुसूचित जाति,जनजाति, सफाई कर्मचारी वर्ग, विकलांग वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्रा युवक/युवतियों को ऋण व अनुदान राशि वितरण की गई थी। अनुजा निगम झुन्झुनूं के परियोजना प्रबंध डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा अपने ऋण की ऋण किश्तो का भुगतान समय पर नही करवा रहे है तथा जिनका ऋण खाता डिफाल्टर चल रहा है। वह लाभार्थी 31 मई 2024 तक अपना बकाया ऋण अनुजा निगम कार्यालय (जिला परिषद ग्रामीण प्रकोष्ठ कैम्पस ) झुन्झुनूं में जमा करवाकर अपनी रसीद प्राप्त कर लेवे । तय तिथि तक आप अपनी बकाया ऋण किश्त जमा नही करवाते है तो निगम को डिफाल्टर ऋणियों के विरूद्व ऋण वसुली के लिए माननीय न्यायालय में विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित डिफाल्टर लाभार्थी की होगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत