भरतपुर 28 मई।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रमनसिंह कसौदा की अगवाई में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया l गांव भैंसा में 21 मार्च की मध्य रात्रि को किसान के घर में अज्ञात डकैतों ने डकैती डाली जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है l भारतीय किसान संघ प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को सैकड़ो किसानों की मौजूदगी में डकैतों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने की मांग की गई l भैंसा गांव में हुई डकैती की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है, बहुत ही दयनीय है । भारतीय किसान संघ द्वारा डकैती की घटना में सम्मिलित डकैतों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे और जिले में बढ़ते हुए अपराध पर कंट्रोल किया जा सके l क्षेत्र में पिछले 1 वर्ष में यह चौथी घटना है l ज्ञापन देने वालों में रमनसिंह कसौदा, इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली, गिरधारी भैंसा, चरणसिंह, अंशु, मुकेश, जलसिंह, सुगन, श्याम, किशोर, उमेशचंद, रतनसिंह, विश्वेंद्रसिंह, राजाराम, राम भरोसी, नंदकिशोर, देवेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, तेज सिंह, जगदीश, शिव कुमार, मनोज शर्मा, सुरेशचंद, केशवदेव, ओमप्रकाश, श्रीराम, सतीश चंद, नवल, नाथू राधेश्याम आदि किसान मौजूद रहे l