Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विनोद ट्रेडर्स से लिए पांच तरह के तेल के सैंपल 8084 लीटर तेल को मिलावट की आशंका में किया सीज

संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनूं 29 मई।

जिला प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा इकाई ने सं
युक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ एस एन धौलपुरिया के सुपरविजन में छावनी बाजार से तेल के पांच तरह के सैंपल लिए गए और 8084 लीटर तेल को मिलावट की आशंका के चलते सीज किया गया। डॉ धौलपुरिया ने बताया कि कमिश्नर इकबाल खान के निर्देशन में संचालित शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत विनोद ट्रेडर्स पर कार्यवाही की गई है यह फर्म जिले के बड़े डिस्टीब्यूटर है। यहां से जिले भर में खाद्य तेल सामग्री की सप्लाई होती है। जहां पर कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि इस फर्म से नेताजी का सरसो तेल, एक्टिव एक्स सरसों तेल, सुमन का सोयाबीन, नेताजी का सन फ्लोवर, नेताजी सोयाबीन रिफाइंड तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। इससे पूर्व टीम ने चिराना में यसराज रसगुल्ला एवम् मावा भण्डार से मावा और घी के सैंपल लिए गए। यहां पर नकली घी बनाने की शिकयत आ रही थीं। जिसके बाद प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा ने फुड सेफ्टी टीम को भेजकर चिराना में कार्यवाही करवाई।
टीम में खाद्य सुरक्षा के संयुक्त आयुक्त डॉ एस एन धौलपुरिया, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, एफएसओ महेंद्र चतुर्वेदी, महेन्द्र मेहनतकश, लालू यादव डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा शामिल रहे। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि आमजन से मिल रहे इनपुट के आधार पर आगामी दिनों में जिले कुछ बड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत