Search
Close this search box.

विद्यालय भवन एवं खेल मैदान हेतु जमीन उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा मंत्री को दिया प्रार्थना पत्र

अलवर 06 जून

संवाददाता दीपचंद शर्मा

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेटा अलवर एक मात्र ऐसा सरकारी विद्यालय है जहाँ पढ़ाई के लिए मात्र तीन कमरे बने हुए है। ये विद्यालय पिछले दो साल पहले ही उच्च माध्यमिक विद्यालय मे क्रमोन्नत हुआ है। उसी समय इस विद्यालय मे प्रधानाचार्य के पद पर श्रीमती संगीता गौड़ ने कार्यभार ग्रहण किया। श्रीमती गौड़ ने जब ज्वाइन किया तो विद्यालय पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हालत में था उसी समय इन्होने सोच लिया की इस विद्यालय के लिए कुछ करने की जरुरत है।श्रीमती गौड़ का सपना है कि वो बालेटा स्कूल के लिए कुछ करें । इस विद्यालय मे मात्र तीन कमरे बने हुए, टुटा फूटा आँगन, जगह जगह गड्डे, हो रखे है। श्रीमती गौड़ ने एक साल मे इस विद्यालय की पुनः मरम्मत कार्य करवा कर, रंगरोगन करवा कर इसका जीर्णोद्धार तो करवा दिया अब ये पहले से बहुत सुंदर हो गया इसे देखने लायक तो बना लिया है। लेकिन अभी उनकी जो मुहिम है वो पूरी नहीं हुई है।श्रीमती गौड़ का कहना है की विद्यालय मे कक्षा 11 तक का संचालन हो रहा है लेकिन मात्र तीन कमरों मे वो असंभव है । बच्चों के बैठने के लिए जगह का बहुत अभाव है। लंच समय मे बच्चों को दो पारी मे खाना खिलाया जाता है क्योंकि एक साथ बच्चों को बैठा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। दो या तीन क्लास को एक साथ बैठा कर पढ़ाई करवाई जाती है जिस से बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। अगर विद्यालय का भवन बड़ा होगा तो पढ़ाई मे हो रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी। विद्यालय भवन के लिए जमीन के लिए श्रीमती संगीता गौड़ ने कार्यभार ग्रहण करने से अब तक बहुत से भामाशाहों, एस डी एम मालाखेड़ा जनप्रतिनिधियों,समस्त ग्रामवासी, जिला कलेक्टर, छोटे बड़े सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियो से मिलकर इस समस्या के बारे मे अवगत कराया है, इसी समस्या के समाधान हेतु श्रीमती संगीता गौड़ को जब पता चला की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अलवर आये हुए है तो वें तुरंत अपने जरुरी कामों को छोड़ कर बहादुरपुर गांव गयी जहाँ मंत्री का कार्यक्रम था, वहां पहुंच कर श्रीमती संगीता गौड़ ने मंत्री को विद्यालय भवन की जमीन की समस्या से अवगत कराया। श्रीमती गौड़ ने विद्यालय भवन एवं खेल मैदान हेतु जमीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। शिक्षा मंत्री ने बहुत ही ध्यान से प्रधानाचार्य श्रीमती गौड़ की बात को सुना और तुरंत ही मंच पर उपस्थित वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को इस समस्या के समाधान के लिए कहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत