ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर |
संभागीय आयुक्त,जिला कलेक्टर भरतपुर को अतिरिक्त प्रमुख सचिव होम आनंद कुमार के जातिवादी कारनामों के विरुद्ध राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि आनंद कुमार ने जहां रहे हैं वहां सामान्य व ओबीसी समाज के लोक सेवकों को परेशान व प्रताड़ित किया है। हाल ही में पुलिस महकमे में इन्होंने पुलिस विभाग में अपने प्रशासनिक अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना करते हुए सामान्य पदों पर आरक्षित वर्ग के लोक सेवकों को अविधिक रूप से पदोन्नति देने का एक ऐसा विवादित आदेश महानिदेशक पुलिस पर दबाव डालकर जारी कराया जिससे पूरे पुलिस विभाग में जातिगत वैमनस्यता व दुर्भावना चरम सीमा पर पहुंच गई है।भारतीय संविधान के अनुच्छेद 335 में यह स्पष्ट प्रावधान है कि सकल प्रशासनिक दक्षता को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को आरक्षण लाभ नहीं दिया जा सकता है । आनंद कुमार के दुष्कृत्य प्रमाणित रूप से सकल प्रशासनिक दक्षता को नुकसान पहुंचाने वाले हैं। अतः इन्हे आरक्षण के आधार पर दी गई आई.ए.एस की नियुक्ति को प्रत्याहृत (विद्ड्रा)किया जावे।अतः ऐसी परिस्थितयों में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर,ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष कौशलेश शर्मा,सेवा निवृत्त थानेदार किशन शर्मा,मंगतू राम शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, राजेश जघीना, अशोक शर्मा, शुभनेश पाराशर,तपन शर्मा,संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।