Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रभारी सचिव ने केशवरायपाटन में सुनी आमजन की परिवेदनाएं

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

बूंदी, 26 जून। जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने बुधवार को केशवरायपाटन पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनी और उनका मौके पर ही निस्तारण कर राहत दिलाई। जनसुनवाई के दौरान 23 प्रकरण प्राप्त हुए, इनके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण कर राहत देने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान प्रभारी सचिव के समक्ष बंटवारे, खेत में पानी जाने का रास्ता, अवरुद्ध मार्ग बहाल कराने, ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने, कृषि भूमि का कब्जा संभलवाने, मंदिर में पुजारी लगवाने आदि समस्याएं रखी। इनके संबंध में प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशानुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी दीपक महावर सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
भीया गांव में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जिला प्रभारी सचिव ने भीया गांव में पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ई मित्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं, सभा भवन आदि का अवलोकन किया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं का निस्तारण किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत