Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पीसीपीएनडीटी अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

बारां, 26 जून। महिला एंव बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार मिशन शक्ति योजनाद्वारा संचालित डिस्ट्रीक्ट हब फॅार वुमन एमपावरमेंट (क्भ्म्ॅ)के माध्यम से 21 जून से 4 अक्टूबर, 2024 तक 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के साप्ताहिक गतिविधियों के तहत महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा के दिशानिर्देशानुसार पंचायत समिति कलमण्डा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्भ्म्ॅकी जेण्डर स्पेशलिस्ट पुष्पा शर्मा द्वारा महिलाओं को पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 (पीसीपीएनडीटी) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटते हुए लिंगानुपात व बढते हुए कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम हेतु यह अधिनियम लाया गया है। विजय सुमन क्भ्म्ॅ, द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओं, शिक्षा सेतु, इन्दिरा महिला शक्ति उदद्म प्रोत्साहन योजना, वूमन हेल्प लाइन तथा अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम के अर्न्तगत काउन्सलर मोना शर्मा, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र द्वारा घरेलु हिंसा अधिनियम एवं महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र की जानकारी दी साथ ही साथिन कान्ता वैश्णव द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसव अस्पताल में ही करवाने एवं प्रत्येक माह वजन व जांच आवश्यक रूप से करवाने, एमीनिया रोग से बचाव के लिए आयरन की गोलीयां लेने व खाने में पौश्टिक आहार लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान 39 महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत