नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
08जुलाई झालावाड़ राजस्थान

रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता रविवार देर रात अग्रसेन वाटिका झालरापाटन में संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से करीब 312 खिलाड़ी ब 52 निर्णायको ने भाग लिया।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी राजेश पारीक जी के द्वारा फीता काट कर किया गया । रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया के सचिव गुरप्रीत सिंह ने बताया कि नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में करीब 15 राज्यो के 312 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इंडिया ऑफिशियल रॉ पावर लिफ्टिंग इंडिया की प्रेसिडेंट व इलेक्शन आइकन मनप्रीत कौर राजस्थान ,वाइस प्रेसिडेंट आरती शर्मा दिल्ली ,सचिव गुरप्रीत सिंह राजस्थान , सह सचिव गौरव भोला महाराष्ट्र , संयुक कोषाध्यक्ष उज्ज्वल सिंह पंवार एमपी, जमील मोहम्मद राजस्थान ,सदस्य जितेन्द्र वर्मा एमपी,राजस्थान चेयरमैन जयपाल सिंह रंधावा व सभी राज्यों के करीब 44 ऑफिशियल्स ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा,रॉ पावर लिफ्टिंग झालावाड़ के चेयरमैन मनोज शर्मा ,सरखेड़ी के सरपंच व वर्ल्ड चैंपियन ईश्वर सिंह, पिडावा भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन खटीक , समाजसेवी राजेश पारीक जी व हिमांशु शाक्यवार जी रहे।इंडिया टीम चैंपियनशिप राजस्थान ने जीती वही वाइस टीम चैंपियनशिप मध्यप्रदेश ने जीती।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत