शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

8 जुलाई 2024 । भरतपुर

राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा चलाए जा रहे प्रांतव्यापी आंदोलन के पहले चरण के तहत राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर भरतपुर जिला द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रदेश संरक्षक अशोक पाराशर तथा श्याम सिंह जघीना, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री पवन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बदन सिंह मीणा, प्रदेश पदाधिकारी त्रिलोक चंद उपाध्याय, प्रदेश पदाधिकारी यादव चंद्र लवानिया, प्रदेश महिला मंत्री उषा देवी, जिला मंत्री अशोक लवानिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया । जिला अध्यक्ष होतीलाल जैमन ने बताया कि यह मांग पत्र पूरे राजस्थान में सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया है । अगले चरण में सभी संभाग मुख्यालयों पर आंदोलन का चरण होगा । जिसमें बताया कि दिए जाने वाले ज्ञापन में सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियों को दूर करना, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देना, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल चार ए.सी.पी. परिलाभ 7 – 14 – 21 – 28 वर्ष पूर्ण करने पर देना, शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु स्थाई व पारदर्शी नीति बनाकर टी. एस. पी. व प्रतिबंध जिला शब्द हटाना, साथ ही तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण करना,पी ई ई ओ के अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए 10% मानदेय हार्ड ड्यूटी एलाउंस के रूप में देना, शारीरिक शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं प्रयोगशाला सहायकों (सभी संवर्गों की) नियमित डीपीसी करना, ओपीएस लागू रखी जाए, अधिशेष शिक्षकों की वेतन व्यवस्था की जाए,प्रत्येक विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक अनिवार्य रूप से लगाना, नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल एक वर्ष ही रखकर परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना, प्रत्येक विद्यालय में सहायक कर्मचारियों के पद सृजित कर लगभग 25 वर्षों से बंद सहायक कर्मचारियों की भर्ती आरंभ करना तथा प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा तथा अन्य माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत पंचायत शिक्षक आदि को नियमित करना आदि मांगे शामिल है। ज्ञापन देते समय भरतेश कुमार जैमन जिला उपाध्यक्ष, अनिल भारद्वाज संरक्षक, केशव देव शर्मा प्रतिनिधि संस्कृत विभाग, विष्णु दत्त शर्मा जिला उपाध्यक्ष भरतपुर, मदन मोहन शर्मा जिला कोषाध्यक्ष भरतपुर, सुरेंद्र सिंह जिला अतिरिक्त कार्यकारी अध्यक्ष भरतपुर, शैलेश मुद्गल जिला पदाधिकारी, सुधीर कटारा ब्लॉक सेवर अध्यक्ष, मनोज कुमार शर्मा सदस्य जिला कार्यकारिणी, बच्चू शर्मा संरक्षक, मुकेश पाराशर जिला सभाध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत