ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
12 जुलाई 2024। कुम्हेर,
हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने जनसुनवाई करने का प्रयास करेंगे – सांसद संजना जाटव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंवर गोरधन सिंह रिठोटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद संजना जाटव का जोरदार स्वागत सम्मान किया । सांसद संजना जाटव के डीग, कुम्हेर रोड पर स्थित कुंवर गोरधन सिंह गोवर्धन सिंह रिठौटी के कार्यालय पर सांसद के आगमन पर उनका फूल मालाओं से उनका स्वागत सम्मान किया गया । कुंवर रिठोटी ने क्षेत्र की समस्याओं से उनको अवगत कराया गया । सांसद संजना जाटव ने हरसंभव प्रयास करने का उनको भरोसा दिलाया और कहा कि हर विधानसभा में हर महीने जनसुनवाई की व्यवस्था का प्रयास करेंगे । इस मौके पर कुंवर गोरधन सिंह रिठौटी, एडवोकेट केहरी सिंह, लक्की बरताई, चंद्रपाल मेंबर, मानवेंद्र सिंह, छोटू पहलवान, प्रताप सिंह नेताजी, धर्मेंद्र उर्फ नरसी, वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।