Search
Close this search box.

राजसमंद में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला आया सामने

नवजात कन्या को फ़ॉर लाईन के किनारे फेंक गए निर्दयी माता पिता,

सूचना के बाद राजनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर,

प्रशासनिक अधिकारियों सहित मेडिकल टीम को भी बुलवाया गया,

राजनगर थाने के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय के पास की घटना,

राजसमन्द । राजसमन्द में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जब एक दिन की मासूम नवजात बच्ची को किसी ने झाड़ियां में फेंक दिया। सूचना के बाद राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला आर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय फ़ॉर लाईन पर सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय के सामने बने खुले मैदान में झाड़ियां के पास एक नवजात के रोने की आवाज आयी। कॉलेज के सामने चल रहे फ़ॉर लाईन के काम करने वाले को  बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंच कर देखा और बच्ची को उठाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस ने बच्ची को बरामद कर जिला आरके चिकित्सालय पहुंचाया। जहां मेडिकल ऑब्जरवेशन के लिए उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। चिकित्सकों का कहना है प्रारंभिक तौर पर बच्ची की उम्र एक या दो दिन है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

LIVE WORLD NEWS
Author: LIVE WORLD NEWS

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत