ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान
कोटा 15जुलाई । राजस्थान पेंशनर्स समाज कोटा के जिला अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता ने जानकारी दी है की पेंशन समाज का दिनांक 18 जुलाई को होने वाला धरना यथावत रहेगा l राजस्थान सरकार ने बजट में आरजीएचएस मैं 30000 के बजाय 50000 की सीमा बढ़ा दी है लेकिन पेंशन समाज की विभिन्न मांगे अभी भी यथावत पेंडिंग है जिन पर सरकार ने अभी तक विचार नहीं किया है अतः सरकार का ध्यान पेंशन समाज की विभिन्न मांगो की ओर आकर्षित करने के लिए पेंशन समाज द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट कोटा में 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे से किया गया है पेंशन समाज की मुख्य मांगों के संबंध में बताया कि काॅम्यूटेशन की राशि 14 साल के बजाय 11 साल में ही काटी जाए 65 70 75 वर्ष की आयु में 5 10 15% पेंशन का लाभ दिया जाए आरजीएचएस मे 15 दिन में दोबारा जांच होने पर जांच का पैसा भर्ती होने वाले से लिए जाने का नियम समाप्त किया जाए आरजीएच एस के तहत भर्ती होने वाले मरीजों को 5 दिन बाद डिस्चार्ज करने के नियम को समाप्त किया जाए आरजीएच में बंद की गई दवाओं को पुन चालू किया जाए विटामिन में मिनरल्स की दवाएं भी आवश्यक होने पर उपलब्ध कराई जाए पारिवारिक पेंशन देते समय पुराने नियम लागू किए जाएं 30 जून को रिटायर होने वाले सभी कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए अभी सरकार के द्वारा केवल 2023मे सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को ही वेतन वृद्धि का लाभ देने की घोषणा की है