ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान
बारां 16 जुलाई। सनाढ्य ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा मंगलवार को निजी रेस्टोरेंट में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियालो राजस्थान थीम पर पौधारोपण किया गया। मंडल अध्यक्ष प्रेरणा तिवारी व महामंत्री सीमा शर्मा द्वारा सभी को पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया गया। कोषाध्यक्ष सुनीता शर्मा टोनिया ने हाउजी गेम खिलाए। जिसमें प्रथम प्रीति शर्मा व द्वितीय नीलम शर्मा रही। वहीं म्यूजिकल पूल डांस प्रतियोगिता में रजनी, कल्पना शर्मा व शैली विजेता रही। अन्य गेम्स में प्रथम योगिता व द्वितीय स्थान पर गरिमा शर्मा रही। कार्यक्रम में नीता, पद्माक्षी, नीतू, दीपिका, अणिमा, प्रमिला, मोनिका भारद्वाज, अनुराधा, रानू, कविता शर्मा आदि उपस्थित थी। मंडल संरक्षक नीना मिश्रा द्वारा विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किये गए।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 30