संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनू 22 जुलाई।
राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप वर्षा जल संरक्षण के लिए जिले में कार्य योजना तैयार कर जल संरचनाओं के जीर्णोद्वार के कार्य करवाएं जाएंगे। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि जिले में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के भवनों में काफी समय पूर्व वर्षा जल संचयन के लिए टांकों एवं वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर का निर्माण करवाया गया था, जो वर्तमान में उपयोगी साबित नहीं हो रहे है, इन्हे फिर से एक्टिव किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर यथा-स्कूल, कॉलेज, राजकीय कैम्पस, सार्वजनिक स्थानों पर जलदाय विभाग अथवा अन्य किसी संस्था द्वारा बनाए गए हैण्डपम्प या ट्यूबवेल जो वर्तमान में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण सूख गए है अथवा कार्य में नही आ रहे है उन श्रोतो को वाटर रिचार्ज के रूप में उपयोग किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने इसके लिए जिला स्तर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।