साहित्य परिषद की नवीन कार्यकारिणी ने की शपथ ग्रहण, सर्वभाषा के 5 साहित्यकार सम्मानित

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

बारां 21 जुलाई। अखिल भारतीय साहित्य परिषद का गुरू पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण एवं सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान समारोह स्टेशन रोड स्थित पेंशनर समाज भवन में आयोजित हुआ। प्रेस सचिव राजेश पंकज ने बताया कि समारोह में प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि हिन्दी प्रचारिणी सभा के सचिव एडवोकेट ओमप्रकाश खंडेलवाल थे। अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षाधिकारी प्रहलाद मीणा ने की। जिन्होंने हिन्दी भाषा से कन्हैयालाल शर्मा, द्वारकालाल गुप्त बारां व सत्येंद्र वर्मा कोटा, हाड़ौति से छीतरलाल गांवडेल बारां, संस्कृत से डॉ. कौशल तिवारी बारां तथा उर्दू से डॉ. रामावतार मेघवाल कोटा को श्रीफल व सम्मान पत्र भेंटकर शॉल ओढ़ाया तथा मोतियों की माला पहनाई। इस दौरान नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई गई। जिसमें संरक्षक मंडल में द्वारकालाल गुप्त, नूर मोहम्मद नूर, प्रहलाद कुमार मीणा, राधेश्याम राष्ट्रवादी, श्रीराम शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, पंडित उमाकांत शास्त्री व छीतरलाल गांवडेल, परामर्श मंडल में डॉ. मनोज सिंगोरिया, बृजराज यादव, हीरालाल कामेलिया, रामस्वरूप मेहरा, डॉ. नीरज साहिल, मेवाराम चौधरी, गजेंद्र यादव अटरू व सुरेश चक्रधारी, अध्यक्ष बच्छराज राजस्थानी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उषा शर्मा, महासचिव रमन अजमेरा, उपाध्यक्ष तरूण मित्तल तारा, सूरजमल मियाड़ा, दीपक मेहता छबड़ा, बृजराज प्रजापति व भूरसिंह मीणा, कोषाध्यक्ष हेमराज बंसल, साहित्य सचिव हरीशचंद सेन अटरू, प्रेस सचिव राजेश पंकज, सह सचिव चंद्रप्रकाश चंद्र, लीलाधर पांचाल, संपर्क व प्रचार मंत्री गजेंद्र यादव, कार्यक्रम आयोजन सचिव गिरिराज मीणा, छीतरलाल सैनी, पुष्पदयाल वर्मा, हरिओम राठौर, भूपेंद्र वर्मा, सह कोषाध्यक्ष नेमीचंद नागर तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रमेशचंद रसिक, रामनिवास डांगोरिया, राजेंद्र पांचाल, मनोज मस्त व निरंजन योगी शामिल थे। द्वितीय सत्र में भारतीय संस्कृति एवं सामाजिक समरसता विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय संरक्षक डॉ. केबी भारतीय थे। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा ने की। अतिथियों ने साहित्यिक उदाहरणों से परिचर्चा के विषय पर सारगर्भित व्यक्तव्य दिए। संचालन अध्यक्ष बच्छराज राजस्थानी ने किया। पूर्व अध्यक्ष भैरूलाल भास्कर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत