ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
24 जुलाई 2024 । भरतपुर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घुस्यारी में वृक्षारोपण किया गया।
यहाँ अशोक,शहतूत ,अर्जुन, हारसिंगार व गुडहल आदि के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारियों ने अपनी स्ववित्तपोषित कार्यक्रम के तहत किया गया।वृक्षारोपण के बाद विद्यार्थियों को पाॅलिथिन निस्तारण के संदर्भ में केदारनाथ पाराशर ने बताया कि पाॅलिथिन जल, जमीन व गाय माता को किस प्रकार नुकसान पहुंचा रही है। घरों में आने वाली पाॅलिथिन को किसी प्रकार से कचरे के साथ गीला या सूखा कूड़ा भरकर बाहर ना डाले व ना ही लूज पाॅलिथिन घर से बाहर जानी चाहिए। पाॅलिथिन के बण्डल बनाकर ऑटोटिपर या संग्रह कर्ता को देवें।
प्रधानाचार्य अंजुला शर्मा ने वृक्षों का पर्यावरण में योगदान पर प्रकाश डाला सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक इंदिय सिंह त्यागी ने बच्चों से कहा कि हम पर्यावरण के संरक्षण की अच्छी आदतों को अपनायें सेवानिवृत्त उपनिदेशक कुसुम वर्मा व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूपकिशोर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा इंदिरा सिंह त्यागी, सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा कुसुम वर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केदारनाथ पाराशर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूपकिशोर शर्मा, स्थानीय विद्यालय की संस्था प्रधान अंजुला शर्मा,समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।