ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
24 जुलाई 2024 । भरतपुर
ब्रज भूमि कल्याण परिषद भरतपुर ने शहीद स्मारक लोहागढ़ किले पर अमर शहीद महान क्रांतिकारी भारत माँ के लाडले चंद्र शेखर आजाद व लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर ब्रज भूमि के प्रदेश महा सचिव अनिल भारद्वाज, जिला अध्यक्ष मुरारी लाल सैनी, कपिल खोखर, जिला महामंत्री केशव देव शर्मा, मदन मोहन, शर्मा इन्दु शेखर शर्मा, हेमंत शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, रजत राजपूत, लक्ष्मी नारायण, नरेश चतुर्वेदी, आनंद बिहारी भरद्वाज ने सादर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर अनिल भारद्वाज ने आज़ाद व तिलक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक महान लेखक शिक्षक चिंतक विचारक केसरी अखबार के संपादक गरम दल के नेता थे । चंद्रशेखर आजाद आजाद थे, आज़ाद रहे 15 वर्ष की आयु मे असंतोष आंदोलन भाग लिया गिरफ्तार हुए पुलिस, 15 कोडों की सज़ा दी लगातार वंदे मातरं का उधघोष किया, अपना नाम आज़ाद पिता का नाम स्वंत्रता बताया पंडित जी शहीदे आजम भगत सिंह उधम सिंह बटुरेश्वर दत्त जैसे महान क्रांतकारीयो के गुरु रहे । कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्र गान किया ।