Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आम बजट किसानों के हित में नहीं – भाकियू राष्ट्रीय महासचिव व जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह रीठौटी

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

25 जुलाई 2024 । कुम्हेर

केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाकियू राष्ट्रीय महासचिव व जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह रीठौटी ने कहा है की आम बजट किसानों के हित में नहीं है ।उन्होंने कहा की बजट में 60 वर्ष पूरी कर चुके किसानों के लिए 10000 रुपए प्रति माह किसान पेंशन योजना लागू होनी चाहिए साथी ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बढ़ाकर सालाना 24000 रुपए होनी चाहिए ।
किसानों के कृषि से सम्बन्धित सभी प्रकार के सामानों को समस्त प्रकार के टैक्स से मुक्त होने चाहिए । किसानों के लिए किसान आयोग का भी गठन होना चाहिए । किसानों को उनकी फ़सल का बाजिब मूल्य दिया जाये और साथ ही सरकार द्वारा आयोजित कृषि से सम्बंधित किसान मेला और गोष्टीयों का आयोजन एसी कमरों की जगह गांव देहात में किया जाना चाहिए ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत