ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
25 जुलाई 2024 । डीग
महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ सिर पर बर्तन रखकर किया प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में बार्ड 29 की महिलाओं ने पानी की समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ सिर पर बर्तन रखकर प्रदर्शन किया । गिरीश शर्मा ने बताया कि नई सड़क, नाटानी मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, साद मोहल्ला, सेठी मोहल्ला में 6 दिन से पानी की एक बूंद के लिए तरस रहे है, एक तरफ लोग उमस की गर्मी और दूसरी तरफ जलदाय विभाग के द्वारा पानी की सप्लाई न देकर गर्मी की दोहरी मार झेल रहे हैं । विभाग के अधिकारी से बात करते हैं उनका जवाब एक ही आता है की पाइपलाइन टूटी हुई है 6 दिन से पाइपलाइन टूटी हुई है और यदि पानी आता है तो बदबूदार गंदा पानी आता है । जलदाय विभाग के अधिकारी को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया है लेकिन अधिकारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं,यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं जलदाय विभाग के सामने भुख हड़ताल पर बैठूंगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी । इस मौके पर पार्षद गीता शर्मा सोनू, शकुंतला, त्रिवेणी, पिस्ता, अनीता, बती, रेखा, राजवती, कमला,आदि महिलाएं मौजूद थी ।