मथुरा, उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण कुमार शनिवार मथुरा दौरे पर आए।वहीं वन विभाग गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत किया।वहीं मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सभी अधिकारियों से कहा जीव-जंतुओं के संरक्षण के लिए प्राणि उद्यान बहुत जरूरी हैं, इस दिशा में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वनावरण की वृद्धि करना हमारा पहला लक्ष्य है। वहीं उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए
जीव-जंतुओं एवं वन संपदा को संरक्षित रखना भी हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया मंत्री द्वारा कई स्थानों का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन श्रीवास्तव, पार्षद विजय शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल, श्यामा शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, सर्वेश चतुर्वेदी, सजल, कमल, पवन चतुर्वेदी, राजेंद्र बजाज एवं वनविभाग अधिकारीगण आदि मौजूद थे ।
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा