अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बडौदिया पंचायत में सुने ग्रामीणों के अभाव अभियोग जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्‍यालयों पर हुई पंचायत स्‍तरीय जन सुनवाई, मौके पर ही ग्रामीणों को मिली राहत

बूंदी, 7 नवंबर। राज्‍य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्‍याओं का त्‍वरित समाधान कर उन्‍हें राहत देने के उद्देश्‍य से गुरुवार को जिले के सभी पंचायत मुख्‍यालयों पर ग्राम पंचायत स्‍तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाओं का मौके पर निस्‍तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया गया। जन सुनवाई के दौरान 16 प्रकरण प्राप्‍त हुए।
हिण्‍डोली उपखंड क्षेत्र की बडौदिया ग्राम पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर ने ग्रामीणो की परिवेदनाएं सुनी और मौके पर ही उनका निस्तारण करवाया। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर ने कहा कि ग्रामीणों की वाजिब समस्‍याओं का त्वरित निस्तारण हो, ताकि उन्‍हें राहत मिल सके। उन्‍होंने कहा ग्रामीणों को राज्‍य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से अधिकाधिक लाभान्वित किया जाए ।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अतिरिक्‍त जिला कलक्टर पंचायती राज, राजस्‍व, जलदाय विभाग से संबंधी अपनी समस्‍याएं रखीं। प्राप्‍त समस्‍याओं के संबध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अनउलब्‍धता प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरण का मौके पर समाधान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने रघुनाथपुरा को राजस्‍व ग्राम बनाने, कुडला व दांता में श्मशान के लिए भूमि आवंटन, ढाकणी में आबादी विस्‍तार के लिए भूमि आवंटन, राशन कार्ड से नाम हटवाने, जल कनेक्‍शन करवाने, श्मशान की चार दीवारी व टीन शेड लगवाने आदि प्रकरण प्राप्‍त हुए।
जन सुनवाई के दौरान उपखण्‍ड अधिकारी हिण्‍डोली शिवराज मीणा, तहसीलदार कमलेश मीणा, विकास अधिकारी पीयूष जैन, बडौदिया सरपंच राधेश्‍याम, ब्‍लॉक स्‍तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्‍या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत