Search
Close this search box.

कोटा के विवेकानंद नगर के “नेहरू पार्क” का हाल बेहाल।

अतुल्य संसार
कोटा। शहर के विवेकानंद नगर कोटा यूआईटी की एक अच्छीऔर बड़ी कॉलोनी है। शहर की सभी कॉलोनी के सभी पार्कों का रख रखाव, देख- रेख, यूआईटी द्वारा किया जाता रहा है। अभी तक लगभग 15-16 वर्षों के के दौरान कभी भी कॉलोनी के पार्कों की सुंदरता एवं हरियाली की दुर्दशा नहीं हुई जितनी शहर के विवेकानंद कॉलोनी के नेहरू पार्क हुई। प्रशासन की लापरवाही के कारण विवेकानंद नगर के “नेहरू पार्क” की सुंदरता एवं हरियाली लगभग खत्म सी हो गई हैं। पार्कों की रख रखाव, देख-रेख के बिना घास सुखी व बढ़ी हुई और चारो तरफ कचरे के ढेर लगे हुई है। जिस कारण सांप एवं जहरीली जानवरों का खतरा बना हुआ है। पार्क के अंदर जाना भी दूर भर हो रहा। स्थानीय निवासी देवी शंकर शर्मा ने बताया कि हम मीडिया के माध्यम से प्रशासन को अवगत करवाना चाहते हैं कि विवेकानंद नगर का “नेहरू पार्क” जो कॉलोनी में सबसे सुंदर हरा भरा पार्क था। जिसकी सुंदरता एवं हरियाली पुनः सुधारने का आदेश किया जावे।
ताकि फिर से इस पार्क की रौनक लौट आए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत