Search
Close this search box.

गोपाष्ठमी के अवसर पर ग्राम खोहरी में गौदर्शन एवं वृक्षारोपण पर किया विचार – विमर्श गणेश दत्त शर्मा

डीग, गोपाष्ठमी के पावन अवसर पर श्री लाल जी महाराज मंदिर गौशाला खोहरी में बडी संख्या में आसपास के निवासियों के साथ दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने गोदर्शन उपरांत भंडारा प्रसादी ग्रहण की गई । इस अवसर पर द इंडियन फाउंडेशन के प्रतिनिधी छोटू राम ने बताया की फाउंडेशन के अध्यक्षा गणेश दत्त शर्मा ने गौसेवा के बाद सिद्ध पिठाधिश्वर डॉ स्वामी कौशल किशोर जी का आशिर्वाद प्राप्त करके गौशालाओं के स्वालंबन की जरूरत एवं इसके लिये वृक्षा रोपण की जरूरत पर विचार विमर्श किया गया । इस पर साझा योजना बनाकर गोशाला स्वावलंबन एवं वृक्षारोपण की आगामी येजना पर बातचीत की गई । इस अवसर पर पवन बंसल ने बताया की लाल जी महाराज गौशाला के अलावा श्री कृष्ण गौशाला भोजन थाली कांमा द्वारा संचालित गोपाल गौशाला श्रीजी में स्वामी गणेशानंद जी महाराज के साथ फाउंडेशन अध्यक्ष की उपस्थिती में वृक्षा रोपण की जरूरत एवं योजना पर विमर्श किया गया । गौशाला की भूमि पर लगभग आठ हजार पौधों के रोपण की योजना बनाई गई । नारायण नर्सरी प्रबंधक अशोक शर्मा ने बताया कि श्रीजी स्थित श्रीगोपाल गोशाला में भी भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये । इस अवसर पर गौशाला परिसर में वृक्षारोपण की शुरूआत की गई ।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

 

 

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत