शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास चोरी की 5 मोटरसाईकिल बरामद 2 वाहन चोर गिरफतार

पुलिस अधीक्षक बांरा राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिला बारां मे वाहन चोरी की वारदातो का खुलाशा कर चोरो को गिरफतार करने के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में ओमेन्द्र सिह शेखावत वृत्ताधिकारी वृत्त बारां के सुपरविजन मे रामविलास मीणा थानाधिकारी बारां कोतवाली बारां के नेतृत्व मे थाना स्तर पर गठीत टीम द्वारा 8 नवम्बर को शातिर वाहन चोर महेन्द्र ऊर्फ धर्मेन्द्र पुत्र हरिशंकर जाति कोली उम्र 27 साल निवासी बामला थाना सदर बारां, विनोद पुत्र छीतरलाल जाति खटीक उम्र 26 साल निवासी बामला थाना सदर बारां को गिरफ्तार किया जिससे गहनता से पूछताछ की तो एक मोटरसाईकिल को सुरजभान पेट्रोल पम्प से दिनांक 30.10.2024 को चोरी करना बताया। जिस मोटरसाईकिल की चोरी के संबध में थाना पर प्रकरण संख्या 768/2028 धारा 303, बीएनएस मे दर्ज होने से मुलजिम महेन्द्र ऊर्फ धर्मेन्द्र व विनोद पुत्र छीतरलाल को गिरफतार कर उसके कब्जे से मिली मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। चोरी के अन्य वाहन के संबध में गहनता से पूछताछ की तो उक्त मुलजिम द्वारा 04 मोटरसाईकिल शहर बारां मे अलग अलग स्थानो से चोरी करना बताया व उक्त दोनो मुलजिमान की सूचना पर 04 मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। उक्त दोनो मुलजिमान से अन्य वाहन चोरी के प्रकरणो मे अनुसंधान जारी है।

ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
बारां राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत