मथुरा, 21 नवंबर को होने वालीअखिल भारतीय धर्म संसद को लेकर बैठक राधा श्याम सुंदर मंदिर मैं आयोजित हुई
जिसमें बृजवासी पंडा सभा, के पदाधिकारीयों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए, पंडा सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर गौतम, ने कहा कि 21 नवंबर को होने वाली धर्म संसद को हम पंडा सभा, पूर्ण समर्थन करती है ।
सनातन विरोधी शक्तियों को अपने आप को बदलना होगा । महंत कृष्ण गोपालानंद देव गोस्वामी, ने कहा कि समस्त संप्रदायों के आचार्य धर्म संसद में उपस्थित होकर सनातन धर्म की ध्वजा को फहराएं, आने वाला समय सनातनियों का है । श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष, एवं सांसद मुख्यवादी दिनेश शर्मा ने कहा कि धर्म संसद के माध्यम से भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की पावन जन्मभूमि को मुक्त करने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने एवं बफ बोर्ड की समाप्ति को आवाज बुलंद की जाएगी । धर्म संसद प्रभारी राजेश पाठक, न्यास के महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, महामंत्री राहुल गौतम, ने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष से सभी संप्रदाय के महंत एवं संत इस धर्म संसद में जो भी प्रस्ताव पास करेंगे वह आगामी प्रयागराज 2025 के कुंभ में धर्म संसद में रखे जाएंगे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जयराम शर्मा, अश्विनी शर्मा, राजेश कृष्ण शास्त्री, मयंक जैन, सुनील गौतम, गंभीर सिंह, आदि उपस्थित थे ।
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा,