कोटा 18 जनवरी ।
राजस्थान शिक्षक महासंघ का प्रदेश स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का समापन सत्र राजस्थान शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा की अध्यक्षता में शाला क्रीड़ा संगम महात्मा गाँधी स्कूल मल्टीपरपज गुमानपुरा में हुआ जिसमे सभी शिक्षक उपस्थित रहें।
द्वितीय दिवस का अधिवेशन माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ।
राजस्थान शिक्षक महासंघ के महासचिव रमीज़ राजा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का माँग पत्र शिक्षकों की सहमति से प्रस्ताव पास करवाया जिसे मुख्यमंत्री के नाम व शिक्षा मंत्री के नाम भेजा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षकों से परिवार उन्नयन सहकारिता में भाग लेने की अपील की ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आर्थिक मदद मिल सके।
शिक्षकों की मुख्य माँग पुरानी पेंशन को यथावत रखा जाए व केंद्र सरकार द्वारा 51000 करोड़ लौटाए जाए,नियमित रूप से पदोन्नति की जाए जिससे शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके,हर वर्ष स्थानान्तरण पॉलिसी के अनुसार किये जाए,ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता दिया जाए। अधिवेशन में मंच संचालन हेमराज मेरोठा ने किया। अधिवेशन में राजस्थान शिक्षक महासंघ के कार्यालय प्रभारी हनुमान प्रसाद मेघवाल, कोषाध्यक्ष रोहित प्रजापति, प्रदेश सचिव रूपेश गुप्ता,जिला संयोजक रामेश्वर मेघवाल, अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष, अन्तिम जायसवाल जिला मंत्री, रमीज राजा महासचिव, महावीर महावर संगठन मंत्री, मुनीश जैन सभाध्यक्ष,लोकेश शाक्यवाल ,हरिप्रकाश मीणा,कौशल किशोर मीणा संयुक्त मंत्री,प्रमेन्द्र कुमावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रईसुद्दीन,नीरज महाराजा, नरेन्द्र पहाड़िया, यूसुफ मोहम्मद पठान उपाध्यक्ष, हेमंत शर्मा कोषाध्यक्ष, राकेश सैनी शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि, अमित जेठी, भगवत जांगिड़ प्रथम श्रेणी प्रतिनिधि, सुदेश वर्मा, अंकुश नामा द्वितीय श्रेणी प्रतिनिधि,ब्लॉक अध्यक्ष कोटा शहर मुकेश आज़ाद, ब्लॉक महासचिव अशोक मेहरा, पृथ्वीराज सुमन , मुकेश नावरिया तृतीय श्रेणी प्रतिनिधि , ज्योति रजोरा महिला मंत्री,मनीषा गुप्ता महिला संयुक्त मंत्री, विनिती चौरसिया महिला संगठन मंत्री आदि उपस्थित रहें।