संवाददाता विजयपाल सैनी
शाहपुरा न्यूज – राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए जयपुर-अलवर के बागावास चौरासी-जवानपुरा बस स्टैंड को फोर लाइन में विकसित नहीं किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। भाजपा नेता पवन शर्मा जवानपुरा, साधुराम मीणा, कैप्टन बाबू लाल मीणा, पूर्व सरपंच राम किशन मीणा ने बताया कि यह स्टैंड शाहपुरा विराटनगर के बीच का बड़ा स्टैंड है, लेकिन यहां पर यात्रियों के लिए कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है । यदि इस स्टैंड को फोर लाइन नहीं किया गया तो यहां रोज बहुत दुर्घटनाएं घटेंगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्टैंड को फोर लाइन करने के लिए कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया,लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शीघ्र ही इस रोड को फोर लाइन नहीं किया,तो प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर यात्रियों के लिए न तो सुलभ सुविधा केंद्र है, न हीं बरसात के पानी के लिए नाली व्यवस्था है और यात्रियों के लिए यहां पर बरसात व गर्मी में बैठने के लिए टीनसैड भी नहीं है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा के सांसद राव राजेंद्र सिंह व विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ को भी अवगत करा चुके है। इस दौरान अशोक प्रजापत, प्रहलाद मीणा मुनीम, सुरेश मीणा, राकेश मीणा, देशराज मीणा ठेकेदार, बलराम गुर्जर, मुकेश, जमन सहित कई लोग उपस्थित थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिवकुमार ने बताया कि फिलहाल जवानपुरा- बागावास चौरासी बस स्टैंड पर फोर लाइन प्रस्तावित नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी एतराज जताया है कि इस मार्ग पर छोटे स्टैंड है, वहां पर फोर लाइन, लाइट व्यवस्था व नाली निर्माण कार्य किया गया है, लेकिन यह बड़ा स्टैंड होने के बावजूद भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की लापरवाही माने या प्रभावशाली लोगों के दबाव के चलते या फिर मिलीभगत के कारण इस दो गांवों के स्टैंड को फोर लाइन में विकसित नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दी है कि इस स्टैंड पर यदि कोई भी दुर्घटना घटेगी तो प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही मानी जाएगी।