प्रयागराज महाकुंभ में सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में चल रहे भंडारे में शामिल हुए महान संत बलदेवाचार्य जी महाराज

सुमेर सिंह राव

उदयपुरवाटी l
नीमकाथाना के पास स्थित काला कोटा दाउ धाम के महान संत बलदेवाचार्य जी महाराज भी महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे l महाकुंभ प्रयागराज में बलदेवाचार्य महाराज के पहुंचने पर मदनलाल भावरिया के सानिध्य में महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया lभक्तों को आशीर्वाद दिया तथा महाकुंभ में सेवा को सर्वपरि बताते हुए सन्तो के दर्शन स्न्नान कथा श्रवण हवन आदि सनातन धर्म को मजबूती मिलती है l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ संनातन धर्म की रीढ़ है l मदनलाल भावरिया ने बताया कि 3 जनवरी से 3 फरवरी तक लगने वाले भंडारे में महान संत बलदेवाचार्य जी महाराज भी शामिल होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया l इस शुभ अवसर पर भागवताचार्य महाराज ,महंत गिरधर दास महाराज मुकेश दाऊ धाम भी साथ थे l समाजसेवी मुक्तिलाल सैनी, मदनलाल भावरिया,भगवान सहाय यादव ,अजीत कुमार मिश्रा (बिहार)सतीश सिंह ठाकुर बाबा ,सुरेश सैनी ठीकरिया ,राकेश खरीटा,देवीलाल कस्वा,हलवाई टीम सभी को आशिर्वाद देते हुए कहा महाकुंभ में सेवा आपके जीवन मे खुशहाली आएगी l हमेशा अमन चैन होगा,यहाँ बराबर कथा डॉक्टर हरिदास महंत एवम महंत गुरु घनश्याम दास नारेड़ा धाम कोटपूतली( राज) द्वारा की जाती है l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत