निशानेबाजी खेल मे 2 गोल्ड 1रजत और 3ब्रोंज मेडल जीतकर आये खिलाडिय़ों व कोच का पिलानी पहुचने पर स्वागत किया

निशानेबाजी खेल मे 2 गोल्ड 1रजत और 3ब्रोंज मेडल जीतकर आये खिलाडिय़ों व कोच का पिलानी पहुचने पर स्वागत किया

पिलानी 

पिलानी मे पंचवटी के पास स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकैडमी के बच्चों ने पढ़ाई के साथ-साथ मैडलो की झड़ी लगाकर जयपुर मे धमाल मचाया दिया। ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी की हमेशा देखरेख में शूटिंग प्रैक्टिस करके अपनी प्रतिभाओ को निखार रहे हैं । जयपुर मे गोल्डन शूटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 आयोजित हुई यह भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा निर्धारित नियमों की पालना से खेली गई। इस प्रतियोगिता में भारत देश के अनेक खिलाड़ी शामिल हुए।जिसमे पिलानी क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी

10 मीटर एयर राइफल
1 निशांत पूनिया (स्वर्ण पदक)
2 धनंजय भडिया ( स्वर्ण पदक)

10 मीटर राइफल
1प्रिंस पूनिया (कांस्य पदक )
2 सोमांशु सांगवान (कांस्य पदक )

10 मीटर एयर राइफल
1 हर्षिल शर्मा कांस्य पदक जिता

10 मी. राइफल टीम इवेंट
क्रिश बागडवा, सोमांशु व ध्रुव की तिगडी जोड़ी ने टीम रजत पदक जीता

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत