युवा हितेश शिल्ला ने सरला पाठशाला चिड़ावा के निर्धन बच्चों के बीच जन्मदिन मनाकर बनाया यादगार

निशुल्क पाठशाला के बच्चों को पाठ्य सामग्री खाद्य सामग्री मिठाई एवं फल बांटे

सुमेर सिंह राव

चिड़ावा।
अपने जन्मदिन पर लोग तरह-तरह की महंगी पार्टियों का आयोजन करते हैं लेकिन इसके विपरीत आदर्श समाज समिति इंडिया के वरिष्ठ सदस्य भोबियां निवासी इन्द्रसिंह शिल्ला के पुत्र हितेश शिल्ला ने सरला पाठशाला चिड़ावा में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। हितेश शिल्ला ने बच्चों को पाठ्य सामग्री, खाद्य सामग्री और मिठाई व फल भेंट कर जन्मदिन को यादगार बनाया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि सूरजगढ़ बाईपास के निकट चिड़ावा में अनिता पूनियां द्वारा संचालित सरला पाठशाला में घुमंतू जाति व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं। सरला पाठशाला में बच्चों को भोजन, यूनिफार्म व शिक्षा जन सहयोग से निशुल्क दी जा रही है। हितेश शिल्ला ने अपना जन्मदिन सरला पाठशाला में गरीब बच्चों के बीच मनाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस मौके पर पिलानी सीबीईओ ओमप्रकाश वर्मा, चिड़ावा सीबीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, आरपी देवेंद्र झाझड़ियां, डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा, इन्द्र सिंह शिल्ला, कन्नुप्रिया शिल्ला, युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मील, अनिता पूनियां, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, शिक्षाविद् रघुवीर भाटिया, सुबे सिंह शिल्ला, रिसाल सिंह सुनियां, प्राचार्य सरिता सैनी, वरिष्ठ अध्यापक सावित्री देवी, अध्यापक मनीराम दायमा, अध्यापक प्रेमलता, सुमन, डॉ. सुनीता सुनियां, अशोक कुमार शिल्ला, चंद्रभान भाटिया, सुमन शिल्ला भोबियां, उम्मेद सिंह शिल्ला, विकास पूनियां, हीरालाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास पूनियां ने किया। इन्द्र सिंह शिल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत