अब झुंझुनूं के उपभोक्ता भी लेंगे 5G स्पीड का आनंद।

झुंझुनूं में जियो की ट्रू 5G सर्विस का शुभारंभ।

अब झुंझुनूं के उपभोक्ता भी लेंगे 5G स्पीड का आनंद।

झुंझुनूं 31 मई। (अरुण कुमार ) जियो ने झुंझुनू में अपनी 5G सर्विसेज लांच कर दी है । बुधवार को झुंझुनू के टीबड़ेवाल टावर रोड नंबर 1 स्थित जिओ के प्रधान जिला कार्यालय में चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज, कमरूदीन दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी, झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, झुंझुनू सभापति नगमा बानो और अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ के आतिथ्य में ट्रू 5G सर्विसेज लॉन्च की गई । जियो झुंझुनूं जिला शाखा प्रबंधक नरोतम पांड्या ने बताया की आज से जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में 5G सर्विस शुरू कर दी गई है एवं आगामी कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी 5G सेवाओं का विस्तार किया जाएगा आज से झुंझुनू के उपभोक्ताओं भी जिओ की 5G सर्विसेज का उपयोग कर सकेंगे । पांडिया ने कहा कि जिओ के उपभोक्ताओं को माइ जियो एप्लीकेशन में जाकर 5G डाटा का चयन करना पड़ेगा एवं अपने फोन में 5G नेटवर्क का सिलेक्शन करना होगा । उन्होंने बताया कि प्रीपेड और पोस्टपेड के उपभोक्ता जो 239 रूपए से अधिक का रिचार्ज करवाते हैं तो उनको अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाएगा । साथ ही जिले में 700 मेगाहर्ट्ज एवं 3500 मेगाहर्ट्ज क्षमता के बैंड से 5G की सर्विस दी जाएंगी जिससे उपभोक्ताओं को ट्रू 5G सेवाओं का लाभ मिलेगा ‌।

VOTE ; इस बार कौन बनेगा जैतारण का विधायक ? कौन होगा विकास का दूत।
  • Add your answer

जियो अन्य कंपनियों से सस्ती दरों पर 5G सर्विस मुहैया करवा रहा है जिसमें उपभोक्ताओं को 239 या उस से अधिक रुपए प्रति महीना के रिचार्ज कराने पर अनलिमिटेड मोबाइल डाटा मिलता है जिससे उपभोक्ता को 780 रुपए की सालाना बचत होती है।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत