77वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से कोटा रेल मंडल में मनाया गया

कोटा 15 अगस्त,2023। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह कोटा रेल मण्डल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात महाप्रबन्धक, पश्चिम मध्य रेल के संदेश का वाचन करते हुए डीआरएम ने वर्ष 2022-23 में पश्चिम मध्य रेल का प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। रेल सुरक्षा बल एवं भारत स्काऊट एवं गाइड की टुकड़ी के द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी एवं आकर्षक मार्चपास्ट की प्रस्तुती दी गयी।

इसके अतिरिक्त पर्यावरण दिवस पर आयोजित ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। साथ ही कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को भी महिला कल्याण संगठन के माध्यम से पुरस्कृत किया। डीआरएम ने केन्द्रीय विधालय-2 एवं बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय लोको कालोनी के प्रांगण में भी ध्वजारोहण किया तथा रेलवे चिकित्सालय में मरीजो को महिला कल्याण संगठन की तरफ से उपहार भेंट किये गए।

इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन कोटा मण्डल की अध्यक्षा शिवानी तिवारी व सदस्याएं, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओ एंड ए) मनोज कुमार जैन, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (टी एंड आई) आर आर के सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) सुप्रकाश सहित सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत