कोर्ट स्टे के बावजूद बाहुबल के दम पर भूमाफिया चंद्र भाटिया ने किया अवैध निर्माण
राजापार्क वार्ड न. 149 से पार्षद रहे भूमाफिया चंद्र भाटिया पर कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज हुआ है। भाटिया ने राजापार्क की आवासीय कॉलोनी गुरुनानकपुरा स्थित भूखंड संख्या 54 बी पर कोर्ट स्टे के बावजूद बाहुबल के दम पर अवैध व्यवसायिक निर्माण को अंजाम दिया जिस पर उसके विरुद्ध सिविल न्यायालय में अवमानना का मुकदमा दर्ज हुआ है।
भूमाफिया चंद्र भाटिया ने बदनीयती से चार पांच मंजिला अवैध व्यवसायिक निर्माण करके पड़ोस के मकान संख्या 54-ए को दो तरफ से पूरी तरह से ढक दिया और हवा पानी बंद कर दिया। अपने सिविल हकों एवं चंद्र भाटिया के अत्याचारों से परेशान होकर पड़ोसी जगदीश खत्री ने कोर्ट से स्टे ले रखा है लेकिन इसके बावजूद कानून को हाथ में लेकर भूमाफिया चंद्र भाटिया ने निर्माण कार्य जारी रखा और पांच मंजिला छत डाल ली जिस पर उसके विरुद्ध अवमानना का केस दर्ज किया गया एवं नोटिस तामील हुए।
जगदीश खत्री
शिकायतकर्ता