एंटरटेनमेंट पैराडाइज ईस्ट लान जवाहर सर्किल जयपुर पर गौ सेवा परिवार समिति जयपुर का नंदोत्सव और पाटोत्सव प्रधान गो सेवक श्री चंपालाल चौधरीजी के नेतृत्व में मनाया गया। इस मौके पर गौ सेवक परिवार की महिलाएं एवं पुरुष ने श्री कृष्ण जी के उपलक्ष में नाच गानों की प्रस्तुति दी एवं पद्मश्री मुन्ना जी और संदीप तिवाड़ी द्वारा सुमधुर गायन द्वारा गो वंदन किया गया।
अग्रवंशी सीनियर जर्नलिस्ट सुरेन्द्र बिन्दल , गिर्राज प्रसाद तुरकासवाला , मोंटू तिवाड़ी ,पं.रामोतार आदि ने भी अपनी सेवा समर्पित की। पंडित शरद खांडल ने आंखें बंद करके लय ताल से शानदार मंजीरे बजाकर गो भक्तो का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को भक्तों को पंगत प्रसादी वितरित की गई।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 62