दिनांक 16/09/2023 को बैरवा युवा विचार मंच झालाना ग्राम मालवीय नगर जयपुर के अध्यक्ष नरसी कुमार बैरवा ने बताया की मंच के कार्यकर्ता रामनारायण कुवाल, बाबूलाल बैरवा ,ओम प्रकाश बेरवा, कुनाल कुंडारा, शंकर लोदीया , महेश मुराडिया, गणेश उज्जवल, मनोहर लाल बेरवा, राम प्रसाद नागरवाल, सुरेश बैरवा एवम गंगाराम ठेकेदार द्वारा प्रांतीय बैरवा धर्मशाला रामदेवरा तहसील पोकरण जैसलमेर के 60 कमरो में 60 बाबा रामदेव महाराज, डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर एवम संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज की प्रतिमा भेटकर समाज में एकता भाईचारा बनाएं रखने की अपील की।
इस दौरान प्रांतीय बैरवा धर्मशाला के अध्यक्ष नाथूलाल, लादूराम गुनावत, सुरेश कुमार, रामकरण, भगवान सहाय, मोहन जोनवाल, रामकुवार महाराज एवं सभी पदाधिकारी मौजूद थे भामाशाह सत्यनारायण बस्सी ने 21552/ एवम भोलू राम ठेकेदार सांगानेर व कैलाश जाटवा सांगानेर एवं जय नारायण निवाई वालों ने 251,000/- तीनो ने अलग-अलग कमरों के निर्माण के लिए नगद दान राशि देकर बैरवा धर्मशाला के विकास के लिए एक नई पहल की।