बिछीवाड़ा उपखण्ड अन्तर्गरत कस्बे में जन जन के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। प्रातः नीलकण्ठ गोशाला के पास रामदेवजी भंडारा स्थल पर भक्तजनों द्वारा पूजा अर्चना आरती के बाद ध्वज जुलूस निकाला गया जिसमें की महिलाएं भक्त प्रेमी शामिल हुए ।जुलूस हनुमानजी मन्दिर होते हुए श्रद्धालुओं द्वारा बाबा रामदेवजी के भजन कीर्तन नाच गाना गुलाल उड़ाते बाबा रामदेवजी के जयकारों से वातावरण को गुजायमान कर दिया जुलूस कसबे के मुख्य मार्ग होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर से हाइवे 48 होता पुनः भंडारा स्थल पर पहुचा ,जहां पर प्रसाद वितरण किया गया।
जरीकर्म में चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शांति लाल कलाल ,महाराज कांतिलाल ढोली ,जसा ,मुकेश,किशन,प्रकाश लक्षण ,दुर्गा ,परसराम , दला ,अपु बनजारा ,राहुल ,गंगाराम खटीक ,भावेश कलाल ,यश कलाल ,शुबोध रावल ,विनोद लबाना ,सुमित निकावत , कांति खराड़ी ,आदि के अलावा की भक्त प्रेमीयो व महिलाओं ,बच्चों ने भाग लिया ।