पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

बारां 19 सितंबर । जिला पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि थाना छीपाबडोद पर 17 सितंबर 2023 को मतीउर्रहमान पठान ने रिपोर्ट दी थी की मेरी बहिन फरीदा खानम उम्र 62 साल 15.09.2023 को सुबह 11 बजे करीब उसके पति मोहम्मद हसन ने छबड़ा बुलाया था। उसी दिन से मेरी बहिन का कोई पता नही है जिसका मोबाईल भी बंद आ रहा है गुमशुदगी पर फरीदा खानम की तलाश हेतु कल्याणसिह थानाधिकारी छीपाबडोद मय जाप्ता के छबड़ा पहुंचा जहाँ सुचना मिली की गुगोर के किले में एक महिला की लाश पड़ी हुई है। इस पर सीएचसी छबड़ा पर मतीउर्रहमान ने रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि बहिन फरीदा खानम की शादी 17-18 साल पहले अटरू निवासी मोहम्मद हसन से हुई थी।

शादी के बाद से पति के साथ रहती आ रही थी। पिछले 10 साल से फरीदा खानम का उसके पति घरेलु विवाद चला आ रहा था। तब से फरीदा खानम छीपाबोद में रह रही थी। शुक्रवार 15 सितंबर को फरीदा खानम को उसके पति ने छबड़ा बुलाया था जो सुबह 9-10 बजे अटरू की कहकर घर से निकली थी जो वापस नही आई थी जिसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। लिखित प्रार्थना पत्र पेश करने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

खुलासा :- उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा आसूचना व मुखबीरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी हसन मोहम्मद को डिटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है जिससे प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी हसन मोहम्मद पुत्र चांद खाँ जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी फाटक न 56 अटरू थाना अरु जिला बारां।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत