डोल मेला हमारे पुरखों की अनुपम विरासत- श्री भाया, 15 दिवसीय डोल मेले का विधिवत शुभारंभ, 25 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

बारां 26 सितम्बर। खान व गोपालन तथा पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि हाडौती का विख्यात डोल मेला हमारे पुरखों की अनुपम विरासत और समृद्ध संस्कृति की परिचायक है, इसे संरक्षित और पोषित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। राज्य सरकार ने मेले का वैभव बढ़ाने के लिए 25 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य कराए हैं, आगामी दिनों में 50 करोड़ रूपए की राषि से और नए कार्य होंगे। जिले में करोड़ों रूपयों के अन्य जन उपयोगी कार्यों के माध्यम से विकास की नई इबारत लिखी गई है।

श्री भाया ने यह बात मंगलवार को डोल मेला रंगमंच पर नगर परिषद की ओर से पंद्रह दिवसीय डोल मेले के शुभारंभ व डोल तालाब के विकास कार्य के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जिले में एतिहासिक रूप से अगिनत विकास कार्यों की सौगातें दी हैं। करोड़ों रूपयों के सड़कों, धार्मिक स्थलों, मेडिकल कॉलेज आदि के कार्य कराए गए हैं। गायों के सरंक्षण के लिए वित्तीय अनुदान को बढ़ाते हुए गौषालाओं को सुदृढ़ किया गया है। पूर्व में गौषालाओं को जहां हर वर्ष छह माह का अनुदान मिलता था उसे अब नौ माह का कर दिया गया है। प्रति गोवंष राषि में भी 20 प्रतिषत तक बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि वे जिले के विकास, मानवता व गोवंष की सेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और ये सिलसिला हमेषा जारी रखेंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि सांस्कृतिक मेले समाज में मेल-जोल बढ़ाने का सषक्त माध्यम हैं। सदियों से बारां का डोल मेला यहां की गौरवमयी संस्कृति के वैभव को आगे बढ़ा रहा है। राज्य सरकार और नगर परिषद ने इसके इसके स्वरूप को निखारा है। विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि डोल मेला हमारे सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द की पुरानी परम्परा रहा है। वर्तमान सरकार ने जनभावनाओं के अनुरूप इसके स्वरूप को निखारने के लिए विकास कार्यों की स्वीकृति देते हुए कार्य कराया है। जिसका लाभ यहां आने वाले लोगों को मिलेगा। बीसूका उपाध्यक्ष रामचरण मीणा ने भी डोल मेले के महत्व पर प्रकाष डालते हुए आमजन से मेले के माध्यम से सौहार्द को बढ़ाने का आह्वान किया। इससे पूर्व नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, उपसभापति नरेष गोयल, मेलाध्यक्ष षिवषंकर यादव व नगर परिषद आयुक्त बृजेष राय ने सभी अतिथियों का पुष्पहार से भावभीना स्वागत किया। समारोह में पूर्व सभापति कैलाष पारस, सफाई कर्मचारी बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या, समाजसेवी यष जैन भाया सहित वार्ड पार्षद व अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने किया।

जिला प्रमुख ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन

नगर परिषद की ओर से डोल तालाब के किनारे 15 दिवसीय मेले का जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने ध्वजारोहण तथा विकास कार्यों के षिलापट्ट का अनावरण भी किया। इस दौरान विधायक पानाचंद मेघवाल व यष जैन भाया भी साथ रहे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सभापति ज्योति पारस, उपसभापति नरेष गोयल, मेलाध्यक्ष षिवषंकर यादव व आयुक्त बृजेष राय ने उनका स्वागत किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत