Search
Close this search box.

जिला कलक्टर ने किया सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ

बूंदी, 27 सितंबर। जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बुधवार को रेडक्रॉस भवन में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर नगर परिषद सभापति मधु नुवाल व जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सोनोग्राफी सेंटर की स्थापना से आमजन को सस्ती दर पर अच्छी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर ही दवाईयां दी जाती है। इससे उपचार में सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में 2 बजे तक सोनोग्राफी की सुविधा है। इसके बाद जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता होने पर रियायती दर पर सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही सुविधाओं का भी विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से निर्धन लोगों को उपचार में आर्थिक परेशानी नहीं होगी।

इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव अशोक विजय, सदस्य ध्रुव व्यास, कोतवाली सीआई पवन मीणा, सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, डॉ. सुमित राही, पार्षद ममता शर्मा, शैलेष सोनी, राघव शर्मा, गौरव शर्मा, केसी वर्मा, द्वारका शर्मा, छुट्टन लाल शर्मा , राजेन्द्र रावका सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत