डीग, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारों के अनुसार डीग जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में साईबर ठगों व अवैध रूप से लगी एटीएम मशीनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में चलाए गए अभियान के तहत डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह, कामां पुलिस उप अधीक्षक देशराज कुलदीप, पहाड़ी पुलिस उप अधिक्षक गिरिराज मीणा के सुपरविजन में पुलिस थाना जुरेहरा द्वारा कार्रवाई करते हुए 13 अक्टूबर को अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए ग्राम सबलगढ़ व बामनी में कार्रवाई करते हुए 4 अवैध एटीएम मशीन, 10 एटीएम कार्ड, 5 पोस मशीन, चार पैसे गिनने की मशीन, दो लैपटॉप, 2, 94,800 रूपये, 8 चेक बुक, 3 पासबुक व अन्य सामान को जप्त किया गया । पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पांच प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व मुल्जिमो की तलाश जारी है ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 142